SBI Pan Card: अगर आपका भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State bank of India) में खाता है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. क्या आपके पास भी पैन कार्ड अपडेट (Pan Card Update) कराने को लेकर कोई मैसेज आया है. अगर हां… तो आप भी सावधान हो जाएं. अगर आप अपनी डिटेल्स शेयर करते हैं तो आपका खाता खाली हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि क्या सच में आपका एसबीआई का अकाउंट ब्लॉक (SBI account Block) हो जाएगा.

जानें क्या है मैसेज की सच्चाई?
पीआईबी ने इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक करके इसकी सच्चाई के बारे में पता लगाया है. अगर आपके पास भी इस तरह का मैसेज आया है तो उससे पहले जान लें कि आपको क्या करना चाहिए-
PIB ने किया फैक्ट चेक
PIB ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि एसबीआी के नाम पर एक फर्जी संदेश जारी किया जा रहा है, जिसमें ग्राहकों से कहा जा रहा है कि अगर आप अपने अकाउंट को ब्लॉक होने से बचाना चाहते हो तो जल्दी से उसमें अपना पैन नंबर अपडेट करा लें.
पूरी तरह फेक है ये मैसेज
आपको बता दें यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. इस तरह का कोई भी मैसेज या फिर मेल स्टेट बैंक की तरफ से ग्राहकों के लिए जारी नहीं किया गया है. तो आप इस तरह के फर्जी मैसेज से सावधान रहें.
किसे के साथ शेयर न करें डिटेल्स
पीआईबी ने बताया है कि इस तरह के मैसेज का रिप्लाई न करें और अपनी पर्सनल डिटेल्स को किसी के भी साथ शेयर न करें. इसके साथ ही अपनी बैंकिंग डिटेल्स को भी किसी के साथ शेयर न करें. ऐसा करने से आपका खाता खाली हो सकता है.
Also Read CG News: छत्तीसगढ़ में 11 IAS अफसरों का तबादला
मेल और कॉल पर कर सकते हैं शिकायत
अगर आपके पास फेक मैसेज आते हैं तो आप इस मेल report.phishing@sbi.co.in पर शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा 1930 पर भी कॉल करके संपर्क कर सकते हैं.
1 thought on “SBI Pan Card: जल्दी करें PAN Card Update वरना खाते से गायब हो जाएगा पैसा!”
Comments are closed.